नवागत थाना प्रभारी ने संभाला पदभार वैक्सीनेशन का लिया जायजा
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । नवागत थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य ने थाना पलेरा का प्रभार ले लिया है। अपना पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कार्यालय के समस्त स्टाफ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का सम्मान करने वाले सभी नागरिकों को किसी भी प्रकार का पुलिस से भय नहीं होना चाहिए। पुलिस का कार्य आपराधिक मामलों की रोकथाम कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करना है। शाक्य ने कहा कि वह लाड़ भी दिखाएंगे और अपराधियों पर लाठी भी चलाएंगे, इसलिए जरूरी है कि अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दें या फिर पलेरा थाना क्षेत्र छोड़ दें। वहीं हमारे संवाददाता के सवाल पर कहां है जैसा कि आपने बताया है कि क्षेत्र में गांव-गांव अवैध शराब बेची जा रही है जिसको लेकर भी जल्द ही टीम गठित करके अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी । माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी जिससे नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम की जाए और अपराधियों में पुलिस का खौफ हो। आम जन मानस में पुलिस की सराहना हो पुलिस को अपना मित्र समझे दुश्मन नहीं।
थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने अपना कार्यभार संभालतेे ही स्थानीय हायर सेकेंडरी मे वैक्सीनेशन के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुरुष एवं महिलाओं को क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन कराने लाईन में खड़ा किया, एवं वैक्सीनेशन व्यवस्था के संबंध में बीएमओ डॉ महेंद्र कुमार कोरी से चर्चा की। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत नगर में चार सेंटर बनाए गए थे, दिन में दो सेंटर बंद किए जाने से मात्र 2 सेंटरों पर लगातार सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है।