भगवत चौरसिया प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत, समाज ने आभार व्यक्त कर दी बधाई
सिलवानी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया (विक्की) ने रायसेन जिले के देवरी सक्रिय समाजसेवी भगवत चौरसिया को प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है।
भगवत चौरसिया का मनोनयन अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लख्खुलाल चौरसिया की सहमति और अनुशंसा पर की गई है। उनके मनोनयन ज़िले की चौरसिया समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) के रायसेन ज़िला अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने ज़िले की समस्त चौरसिया समाज की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भगवत चौरसिया जी को बधाई दी है।
बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से जगदीश चौरसिया, पी.डी. चौरसिया, मुरारीलाल चौरसिया, दिनेश चौरसिया देवरी, अनिल चौरसिया रायसेन, भागचंद चौरसिया सरपंच प्रतिनिधि, खेमचन्द चौरसिया, सुधीर चौरसिया, मुन्ना लाल चौरसिया, मुकेश चौरसिया गढ़ी, कुलदीप चौरसिया बेगमगंज, शिवराम चौरसिया, आनन्द चौरसिया, मनीष चौरसिया उदयपुरा, संगीता चौरसिया, प्रीति चौरसिया मंडीदीप, डॉ. वेदप्रकाश चौरसिया, श्यामलाल चौरसिया, दीपक चौरसिया औबेदुल्लागंज, प्रेमनारायण चौरसिया, परसराम चौरसिया, अशोक चौरसिया साईंखेड़ा, मुन्नालाल चौरसिया, डॉ. श्रवण चौरसिया सोडरपुर, गिरजेश चौरसिया, हरिनारायण चौरसिया, विशाल चौरसिया, जगदीश चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, अजय चौरसिया, महेन्द्र चौरसिया सिलवानी आदि प्रमुख है।