मध्य प्रदेश

बस में बिछडे 2 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
कस्बा सुल्तानपुर से कुमारी तुलसा उम्र 5 साल एवं कृष्णा उर्फ कल्लू उम्र 3 साल अपने भाई आकाश पिता मोहर सिंह उम्र 15 साल निवासी शंकरगढ के साथ बस द्वारा अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में शंकरगढ में आकाश बस से नीचे उतर गया । परन्तु कुमारी तुलसा एवं कृष्णा जल्दबाजी के चक्कर में बस से नहीं उतर पाये। परिजनों द्वारा उक्त दोनों बच्चों को बस में एवं अन्य स्थलों पर काफी तलाश किया गया। लेकिन वे नहीं मिले। परिजनों द्वारा शाम लगभग साढ़े 5 बजे 100 डॉयल पुलिस पर बच्चों के गुम होने के बारे में सूचित किया गया।
गुम बच्चों की सूचना पर थाना सुल्तानपुर में 100 डायल पुलिस में तैनात आरक्षक ओमकार एवं नगर सैनिक श्रीकृष्ण द्वारा बच्चों को ग्राम करैया से दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों को दस्तयाब करने में 100 डायल पुलिस में तैनात आर. ओमकार सिंह एवं सैनिक 26 श्रीकृष्ण द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गयी।

Related Articles

Back to top button