क्राइम

खड़ी ट्राॅली से टकराने के बाद मौत का मामला : तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं

ट्रैक्टर-ट्राॅली मालिक की खोज में जुटी है पुलिस

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन

रायसेन ।स्टेट हाइवे सिलवानी उदयपुरा रोड़ पर सुनेहरा पटना के पास 23 नवंबर को ट्राॅली से टकराने हुए सड़क हादसे वाले मामले में पुलिस तीन दिन बाद भी शवों को खींचकर पटकने वालों का खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान तो हो गई है, लेकिन अभी उन्हें पकड़कर पूछताछ होना है।
23 नवंबर की रात में सुनेहरा पटना के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली से एक बाइक पीछे से टकरा गई थी। इस हादसे में भानपुर गांव निवासी 28 वर्षीय गोपाल पुत्र मन्नू केवट, अशोक पुत्र जसवंत केवट 17 साल और लक्ष्मीनारायण पुत्र मोहन केवट 21 साल की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ट्राॅली से टकराए इन युवकों के शवों को घटना स्थल से खींचकर सड़क से नीचे ले जाकर पटक दिए थे।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने दो घंटे तक जाम भी लगाया था। तब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया था। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया था। पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर आदतन हत्या और साक्ष्य छुपाने का प्रकरण भी दर्ज कर लिया था। तब से पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाल रही है, लेकिन उक्त लोग अब तक फरार हैं।
आरोपियों की पहचान हो गई है, पकड़ने टीम भेजी है।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान हो गई है, उन्हें पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है। शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। – प्रकाश शर्मा, टीआई उदयपुरा थाना।

Related Articles

Back to top button