मध्य प्रदेश

ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

खेल कूद स्पर्धा में एक सैकड़ा दिव्यांग छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर ट्राफियां जीतीं
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।
शनिवार को सुबह शासकीय हाई स्कूल कलेक्ट्रेट कॉलोनी रायसेन में सांची ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें सांची ब्लॉक की विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि एम.आर.बागड़ी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं दौड़, चम्मच दौड़, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, बाल्टी बाल एवं नृत्य -गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेलकूद स्पर्धा में दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । मंचसीन अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता प्रतिभागियों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर द्वारा सम्मानित किया गया।
दौड़ में प्रथम पुरस्कार अरविंद बिलोरी, द्वितीय हेमराज बारला, तृतीय पुरस्कार अनिल पाली को दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कशिश ठाकुर दीवानगंज, द्वितीय उन्नति सलामतपुर, तृतीय दिव्या थाना शामशा स्कूल रायसेन, रंगोली में प्रथम पुरस्कार शिवानी, चित्रकला में प्रथम संजय पाटनदेव रायसेन तथा मेहंदी में प्रथम पुरस्कार मुस्कान नकतरा को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन सूर्य प्रकाश सक्सेना ने किया । कार्यक्रम में बीआरसीसी सांची आर के साहू, बी.ए.सी महेश शिल्पी, ए पी शर्मा, प्रदीप कुमार, एम.आर.सी. रचना गुप्ता एवं अभिलाषा विश्वकर्मा, बीजीसी जमुना पंथी, जन शिक्षक अशोक मालवीय, सूर्यप्रकाश सक्सेना, पवन रजक, राणधाता सिंह, रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्य, संजय मालवीय, इमरत सिंह शाक्य, शिवशरण जाट, निधि शाक्य, प्रदीप सोनी, अशीष डिमरी, कल्याण सिंह, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button