कृषि

धराशायी पान बरेजों का सर्वे, पीडितों ने की शीघ्र आर्थिक मदद की मांग

उमरियापान। आंधी तूफान से धराशायी हुये पान बरेजों का सर्वे करने एसडीएम सपना त्रिपाठी के निर्देश पर हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पान बरेजों की तबाही का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। पटवारी अनिल सोनी ने बताया सर्वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिसके बाद पीडित पान उत्पादक किसानों को राहत के लिए कदम उठाये जाएंगे। गौरतलब है बुधवार को चली आंधी तूफान में करीब दो दर्जन पान उत्पादकों की करीब 500 पारी पान बरेजा धराशायी हो गये थे। इनमें से अधिकांश पीडित  किसान तो केवल पान बरेजा पर आश्रित है। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। पान किसान चंद्रकांत चौरसिया ने प्रशासन से पीडितों को शीघ्र आर्थिक मदद की मांग की है।

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।

और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें…….

पान किसानों पर दोहरी मार, लाकडाउन में नहीं बिके पान, अब मौसम ने किया बर्बाद

सांसद ने लगवाई ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें

राहत का टीका : 80 युवाओं को लगी वैक्सीन ।

Related Articles

Back to top button