पठारी, नेबली, भुआरा गांव में 8 किमी के अवैध उत्खनन की हकीकत देखने मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम
इधर शाम के वक़्त कलेक्टर एसपी पटवारी गिरदावल ग्राम कोटवार को लेकर जांच करने पहुंचे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सरकारी जमीन पर अवैध मुरम कोपरा उत्खनन सरकारी वनभूमि राजस्व माइनिंग की जमीन पर अतिक्रमण अवैध ईंट भट्ठे के खनिज माफिया मुख्य सरगना रघुवीर सिंह यादव व उसके परिजनों के द्वारा अवैध कारोबारों की शिकायतों के आधार पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने शासन के आदेश पर सोमवार को सुबह माइनिंग, राजस्व विभाग और वन विभाग की अलग अलग टीमें गठित कर मौके पर जांच कार्रवाई करने सुबह से दोपहर बाद तक पठारी, कुदवाई, नेबली गनिहारी भुआरा हाई टेक नर्सरी अमरावद घाटी की वन विभाग की जंगल पहाड़ी लगभग 8 किमी क्षेत्र में खनिज माफिया रघुवीर सिंह यादव व उसके परिजनों द्वारा पहाड़ों, मुरम कोपरा भसुआ बोल्डर पत्थर आदि का जमकर अवैध उत्खनन की जांच की।
एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पटवारियों ने भट्टों को तोड़ने की कार्रवाई की
खनिज माफिया सरगना रघुवीर सिंह यादव व उसके परिजनों के वनभूमि, राजस्व और माइनिंग विभाग की जमीनों पर दबंगई से अतिक्रमण कर उस पर खदानें अवैध ईंट भट्ठों का संचालन करीब दो दशक से बेखौफ संचालित कर रहे थे। इनको राजनीति के दलों के मंत्रियों विधायकों का खुला सरंक्षण हासिल था।एक राजस्व विभाग की टीम एसडीएम रायसेन एलके खरे दूसरी माइनिंग टीम में खनिज निरीक्षक राजीव कदम तीसरी जांच टीम में डीएफओ अजय कुमार पांडेय के आदेश पर पूर्वी वनरेंज के रेंजर एसएस राजपूत के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम जांच अलग अलग क्षेत्रों में अवैध गौण खनिज के ठिकाने और सबूत खंगालते रहे। पठारी गांव में एलके खरे, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने अवैध तरीके से राजस्व विभाग, वनभूमि पर चल रहे ईंट भट्ठों को तहस नहस की करवाई नपा की जेसीबी पोकलिन मशीनों के पंजों से की गई।ईटों को तोड़फोड़ के बाद रोड रोलर से जमींदोज कर दी गयी।
जांच करने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी तो मौके पर उत्खनन देख उनकी आंखें फ़टी रह गईं….
सोमवार को शाम के वक्त कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल राजस्व विभाग की टीम लेकर मुआयना करने पहुंचे।पठारी, भुआरा, नेबली गनिहारी और कुदवाई के जंगल,पहाड़ों और राजस्व विभाग के खेतों में अवैध मुरम कोपरा उत्खनन को देखा तो ऐसा लगा मानो बेल्लारी खनिज माफिया बन्धुओं की तरह खनिज माफिया रघुवीर सिंह यादव व उसके परिजनों ने जंगल पहाड़ों का मशीनों की मदद से सीना चीरकर खोखला कर दिया है। अवैध मुरम, कोपरा, बोल्डरों की पिछले 15 से 20 सालों में दर्जनों खाई तालाब बन चुके हैं। वर्तमान में उन गहरे तालाबों में पुरसों पानी भरा हुआ है। इनकी जांच के आदेश मौके पर ही कलेक्टर दुबे ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए।
इस संबंध में तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल
का कहना है कि कलेक्टर महोदय के आदेश पर राजस्व अफसरों ने पठारी गांव की राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर चल रहेखनिज माफिया रघुवीर यादव व उसके परिजनों के ईंट न्भट्टों को जमींदोज करने की करवाई को अंजाम दिया है।