धार्मिक

मनकवाडा में 25 वर्षों से किया जा रामलीला मंचन

रिपोर्टर : सन्तोष धाकड़, कीरतपुर
सिलवानी। नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलवानी तहसील के ग्राम मनकवाडा में रामलीला मण्डल मनकवाडा द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है ।
यह रामलीला दर्शकों को मनमोहक का केंद्र बनी हुई है राम लीला पिछले 25 वर्ष से चली आ रही है। इस रामलीला में श्रीराम का किरदार महेश दास, लक्ष्मण (लखन रघुवंशी), दसरथ (इंद्रजीत), जनक (रामनारायण), विश्वामित्र (रूपकिशोर लोधी), परशुराम (पं.अमित शर्मा), रावण (अरविंद रघुवंशी) वाडासुर (अनिल गौर), जोकर (सुनील लोधी) की भूमिका में मंचन करते दर्शको को मंत्रमुग्ध कर देते है।

Related Articles

Back to top button