मध्य प्रदेश

फिर घर ही स्कूल, कहीं ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गेम न खेलें बच्चे!

कोरोना का असर: ऑनलाइन क्लासेस का दौर फिर शुरू, फ्री फायर सहित अन्य गेम हो रहे खतरनाक साबित, घर पर माता-पिता की जिम्मेदारी बढ़ी
सिलवानी। कोरोना संक्रमण हमारे रूटीन जीवन से पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन की ढील के बाद निरंतर हुए स्कूलों पर फिर से ग्रहण लग गया है। अब आगामी 31 जनवरी तक घर ही स्कूल रहेगा। यानि सभी स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी।
दरअसल, पढ़ाई जरूर घर पर ऑनलाइन हो रही है लेकिन अभिभावकों को यहां बच्चों पर ध्यान देने की जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। इसके तहत बच्चों की एक-एक अपडेट पर ध्यान देते हुए ऑनलाइन क्लासेस पर भी नजर रखना होगी। बच्चे कितना उपयोग मोबाइल का कर रहे हैं यह भी सुनिश्चित पैरेंट्स को ही करना होगा। साथ ही वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन गैमिंग या अनावश्यक उपयोग का हिस्सा तो नहीं बन गए, इसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। ऐसे में अब कोरोना काल के इस दौर में सोशल मीडिया और मोबाइल का सद्उपयोग हो सके इसका ध्यान रखा जाना भी बेहद जरूरी है। बच्चे फ्री रहें इससे अच्छा है कि उन्हें फैमिलीयर और दोस्ती भर माहौल अभिभावक दें ताकि वे अपना दिमाग गलत जगह न लगा पाएं।
कोरोना काल में सभी के साथ दिक्कत आई है, फ्री समय के कारण नेगेटिविटी आ रही है। बच्चों की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्हें थोड़ा समय दें और इस दौर से निकलने में मदद करें। सोशल मीडिया और मोबाइल के उपयोग का मूल्यांकन भी खुद करें।
आदित्य रघुवंशी, एडवोकेट सिलवानी।
बच्चों को दोस्तीभरा वातावरण दें, साथ ही समय भी दें ताकि उनका खालीपन खत्म हो। वे फ्री समय में आपके साथ रहें और ऑनलाइन गैमिंग वगैरह से दूरी रखें। साथ उनकी एक्टिविटिज पर भी ध्यान दें।
शैलेन्द्र यादव, बीआरसीसी सिलवानी।

Related Articles

Back to top button