राशन दुकानों से गायब सोशल डिस्टेनसिंग, उपभक्ताओं की लग रही जमकर भीड़,
पीडीएस दुकानों पर नहीं पहुंचा जुलाई माह का राशन,
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का बांटा जा रहा खाद्यान्न
रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन।
रायसेन। रायसेन शहर सहित जिले भर की राशन दुकानों से 1 जून के बाद से राशन वितरण शुरू हो गया है। लेकिन राशन दुकानों पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेनसिंग गायब है। राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ बिना फेस मास्क के उमड़ रही है। अगर हम रायसेन शहर की ही बात करें तो एक-दो कमरों में ही राशन दुकानें संचालित की जा रही है। वास्तव में इन राशन की दुकानों पर भी गरीब उपभोक्ताओं को कतार लगाकर खड़े होने तक की जगह नहीं बची है।इस कारण अनाज, राशन, शक्कर लेने आने वाले उपभोक्ताओं को दुकानों के सामने अथवा सड़कों पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सोमवार को रायसेन शहर की अर्जुन नगर जामा मस्जिद रोड़, मड़ईपुरा वार्ड 3 रायसेन , पायल टाकीज रोड़ आदि राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ राशन लेने कतार में खड़ी रही। उपभोक्ता एक दूसरे के नजदीक घण्टों खड़े रहे। जबकि राशन दुकानों पर गोल घेरे बनाकर सैनिटाइजर साबुन बाल्टी पानी के बंदोबस्त कर राशन वितरण करने के आदेश राज्य सरकार ने डीलरों को दिए हैं। वास्तव में उपभोक्ताओं व राशन दुकान संचालकों की लापरवाही कोरोना संक्रमण को एक बार फिर बढ़ावा दे सकती है।
कोरोना गाइड लाइन की उपभोक्ता भी सही तरीके से सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से खतरा बढ़ने की संभावना बनी हुई है।सैकड़ों राशन दुकान संचालकों ने अपनी राशन दुकानों पर फिलहाल इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं बनाई है।ताकि गोल घेरे में उपभोक्ता खड़े होकर राशन ले सकें।