मध्य प्रदेशहेल्थ

सिलवानी में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी, जहां शत-प्रतिशत लोगों ने लगवाई वैक्सीन

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी
सिलवानी
ग्राम पंचायत ने अनुकरणीय पहल की है। ग्राम पंचायत के शत-प्रतिशत लोगों ने कोरोना का टीका (वैक्सीन) लगवा लिया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले की मदद से यह संभव हो पाया है। सिलवानी तहसील की ग्राम पंचायत रम्पुरा कलां ने अनुकरणीय पहल की है।
राजमार्ग 15 सागर बरेली से महज 3 किलोमीटर दूर एवं सिलवानी से 15 किलोमीटर दूर रम्पुरा कला सिलवानी अनुभाग के साथ रायसेन जिले में पहली ग्राम पंचायत बनने का गौरव हासिल हुआ है।
दरअसल ग्राम रम्पुरा कलां में कोरोना की दूसरी लहर में 31 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे और ग्राम रेड जोन में आ गया था। इस बीच ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक हरिशंकर कुशवाहा पंचायत में मास्क वितरण, सेनेटाईजर वितरण करते हुए कोरोना पाॅजिटिव होकर मौत के गाल में समा गये वहीं दूसरी ग्रामीण शिवराज सिंह की मौत भी हो गई जिससे ग्राम में दहशत का माहौल बन गया था।
पूर्व में यहां के आसपास के गांव के लोगों ने टीका लगवाने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद ग्राम के युवाओं की टोली और ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए सभी गांव वालों के टीकाकरण की बात रखी। टीके को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग भी तैयार हो गया और 1480 आबादी ग्राम पंचायत में 18 वर्ष से अधिक आयु के 1000 लोगों को ग्राम पंचायत में पांच बार वैक्सीनेशन केम्प कर टीकाकरण कर दिया गया है। इस गांव में कोरोना की दूसरी लहर के समय से ही स्वघोषित लाकडाउन भी है। ग्राम पंचायत के सरपंच राघवेन्द्र रघुवंशी बताते हैं कि गांव के युवा और अन्य एक-दूसरे की बात मानते हैं। गांव वालों की जागरूकता को देखकर प्रशासन ने सभी को टीका लगवाया।
ग्राम के 31 कोरोना पाॅजिटिव एवं 2 लोगों की मौत के बाद बैठक में सभी ने ठाना है कि ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त करने के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन आवश्यक है। ग्राम के लोगों ने ठाना कि अब क्षेत्र में कोरोना से कोई मौत नहीं होगी और सभी लोग जुट गये 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान में। लोगों के इसी जज्बे ने कोरोना को हराने के लिये अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाली। ग्राम के युवा कोरोना वांलेंटियर के सहयोग से ग्राम मे 5 केम्प टीकाकरण के लगे। इस टीकाकरण अभियान में सीएचओ मनीषा अहिरवार, एएनएम ममता श्रीवास्तव, सचिव राजाराम अहिरवार, पटवारी महेन्द्र लोधी, सरपंच राघवेन्द्र रघुवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकुमारी रघुवंषी, शिक्षक देवेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम साहू, गोपाल भार्गव, चौकीदार जगदीश मेहरा, रामकिशन मेहरा, वालिंटियर राधेश्याम रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, अजय कुशवाहा व समस्त विभागों के मैदानी अमले के सम्मिलित प्रयासों से आज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ग्राम पंचायत में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली और कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को छोड़कर पात्र सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण हुआ। उन्होंने सभी से अपील कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं एवं अपने क्षेत्र को सुरक्षित कर लें।
ग्राम पंचायत के सचिव राजाराम अहिरवार ने बताया कि कुछ गांव के लोग जहां टीका से डरते या उनके भीतर टीका के प्रति भांतियां थीं। उनकी भ्रांतिया दूर सभी को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। पटवारी महेन्द्र लोधी ने कहा कि गांव वालों ने माना कि वैक्सीन लाभकारी है, इसलिए वह टीकाकरण के लिए तैयार हो गए। इतना ही नहीं, उन्हीं की जागरूकता से हमने ग्राम पंचायत को शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लया है।
इस संबंध में ब्लाक मेडीकल ऑफीसर डाॅ. एच.एन. मांडरे ने बताया कि ग्राम में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या अधिक हो जाने के बाद लोगों में डर बैठ गया था और वैक्सीन के प्रति भ्रांति थी जिसे स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों, ग्राम के युवाओं द्वारा लोगों की भ्रांति दूर किया जाकर वैक्सीन के लाभ बताते हुये 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रमपुरा कला में कोरोना काल में 31 केस पॉजिटिव आए थे। जिसमें से 2 लोगों को कोविड से मौत का सामना करना पड़ा। ग्राम पंचायत रम्पुरा कला के ग्राम रोजगार सहायक हरिशंकर कुशवाहा भी भी कोविड 19 के शिकार हुए। इसके बाद विभागों के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत रम्पुरा कलां में पांच वैक्सीन केम्प लगाकर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर जिले की प्रथम ग्राम पंचायत का गौरव हासिल हुआ है।

Related Articles

Back to top button