क्राइम
सांईं बिहार कॉलोनी वार्ड 4 रायसेन में मिला एक नवजात शिशु का शव, अवशेष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शनिवार को दोपहर बाद शहर के वार्ड 4 स्थित से साईं बिहार कॉलोनी कलेक्टर साहब के बंगले के पीछे एक मकान के पास एक नवजात शिशु का शव पड़े होने की सूचना पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुचे। इसके बाद नवजात शिशु के मृत शव को बरामद कर पीएम के लिए शव मर्चुरी भिजवाया गया।
कोतवाली थाने के टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 से 3 बजे सांई बिहार कालोनी में बीकानेर स्वीट हाउस के संचालक हनुमत सिंह राजपूत के निर्माणाधीन दो मंजिला मकान के समीप यह नवजात शिशु का मृत हालत में शव पड़ा मिला है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।