कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदे
सिलवानी। दिवाली के छुट्टी के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी में लाभ पंचमी पर मुहूर्त के सौदे हुए। इसमें धान 3651 सोयाबीन का सौदा 4451 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं 3251 प्रति क्विंटल और चना 7155 प्रति क्विंटल में बिका। हर साल परंपरा के मुताबिक दीपावली की छुट्टियों के बाद कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदे होते हैं। दीपावली का त्योहार बीतने के बाद जिस दिन मंडी खुलती है, इसे व्यापारी नए साल के रूप में मनाते हैं और मुहूर्त के सौदे करते हैं। इस दौरान व्यापारी किसानों की उपज को बाजार भाव से दोगुना और तीन गुना भाव पर खरीदते हैं। अनाज व्यापारीयों ने सोमवार को मुहूर्त पर उत्साह का माहौल रहा और किसानों से लेकर व्यापारियों में इस बात को लेकर उत्सुकता रही कि कौन सबसे बड़ी बोली लगाता है।चूंकि मुहूर्त के सौदे में उपज का दोगुना से तीन गुना तक भाव रहता है। लिहाजा तमाम किसान इस उम्मीद के साथ पहले से ही अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच जाते हैं कि मुहूर्त के सौदों में उनकी उपज अच्छे दामों खरीदी जाएगी,
“मुहूर्त का सौदा समृद्धि का प्रतीक”
व्यापारियों का कहना है कि हर साल लाभ पंचमी पर नए सिरे से आगाज माना जाता है। एक तरह से व्यापारिक नववर्ष की शुरुआत भी होती है। व्यापारी व किसान मुहूर्त में सौदा करने को बेहतर, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। उनका मानना है कि शुभ मुहूर्त में सौदा करने से वर्ष भर बेहतर व्यापार रहता है। इसलिए इसलिए व्यापारी ऊंची बोली लगाकर मुहूर्त के सौदे करते हैं। शुभ मुहूर्त में किसानों का व्यापारियों में बड़ा उत्साह दिखा।