मध्य प्रदेश

थाने में वर माला डालकर थामा एक दूसरे का हाथ

सिलवानी। मंगलवार को सिलवानी थाना प्रांगण में एक अनौखा मामला सामने आया जहां एक प्रेमी जोड़े ने अपनी पसंद से विवाह किया।
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र निवासी ज्योति अहिरवार पिता कुंजी अहिरवार उम्र 19 साल ने सिलवानी के वार्ड दो निवासी मधुर बाल्मिक पिता अवधेश बाल्मिक उम्र 21 साल ने मंगलवार को थाना में उपस्थित होकर अपनी पसंद से शादी करने संबंधी सूचना दी। बाद में थाना प्रांगण में शिव मंदिर में पहुंचकर पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी ने दोनों वर वधुओं को मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। इस दौरान वर माला, मांग भरने की रस्में में भी पूरी की गई।
ज्योति अहिरवार मूलत: देवरी कला (बगदरा) तहसील बाड़ी जिला रायसेन की निवासी है। काफी समय से अपने पिता कुंजी अहिरवार के साथ भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रह रही थी। मधुर बाल्मिक से उसकी दोस्ती तीन माह पूर्व हुई थी, और वह घर से भाग कर मधुर के साथ रहने के लिए सिलवानी आ गई थी। ज्योति अहिरवार के परिजनों ने मिसरोद थाना में लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सोमवार की रात्रि में ज्योति अहिरवार ने मिसरोद थाने में अपने पसंद के लड़के से विवाह करने की सूचना दे दी थी।
मंगलवार की सुबह थाने में विवाह होने के बाद ज्योति अहिरवार के परिजन सिलवानी थाने आ गए। जिस पर सिलवानी पुलिस ने ज्योति अहिरवार को बुलाकर पिता के समक्ष उससे बात की। ज्योति अहिरवार ने पिता के सामने ही मधुर बाल्मिक के साथ रहने की बात कही। लड़की के पिता खाली हाथ लौट गए और मधुर बाल्मिक अपनी पत्नी ज्योति अहिरवार को अपने घर ले गया।

Related Articles

Back to top button