मध्य प्रदेशव्यापार

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्थानीय बाजार में की खरीदारी

रायसेन । रायसेन जिला मुख्यालय पर मंगलवार को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्थानीय बाजार में की खरीदारी
रायसेन में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने रायसेन में वन परिसर तथा महामाया चौक के पास स्थानीय कुम्हारों और ग्रामीणों द्वारा लगाई गई दुकानों से दीपावली पर्व हेतु दीपक सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा प्रारंभ में वन परिसर में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए आजीविका बाजार पहुंचकर मिट्टी के दीपक, गोबर से निर्मित दीपक सहित अन्य सामग्री, सजावटी सामग्री, बैग आदि की खरीदारी की। इसके उपरांत सागर तिराहे तथा महामाया चौक पहुंचकर विभिन्न पथ विक्रेताओं से भी दीपक, सजावटी सामान, प्रसाद आदि सामग्री की खरीदारी की। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं तथा पथ विक्रेताओं को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप “वोकल फॉर लोकल” को कर रहे प्रोत्साहित विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधामनंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी के दिए सहित अन्य सामग्री विक्रय करने वाले पथ विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का शुल्क या कर नहीं लेने के आदेश दिए गए हैं। सभी आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं। उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

Related Articles

Back to top button