Today Panchang आज का पंचांग बुधवार, 12 मार्च 2025

आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
जय श्री हरि
🧾 आज का पंचांग 🧾
बुधवार 12 मार्च 2025
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात ।।
☄️ दिन (वार) – बुधवार के दिन तेल का मर्दन करने से अर्थात तेल लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन लाभ मिलता है।
बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश का दिन हैं। बुधवार के दिन गणेश जी के परिवार के सदस्यों का नाम लेने से जीवन में शुभता आती है।
बुधवार के दिन गणेश जी को रोली का तिलक लगाकर, दूर्वा अर्पित करके लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
🔮 शुभ हिन्दू नववर्ष 2024 विक्रम संवत : 2081 पिंगल संवत्सर विक्रम : 1946 क्रोधी
🌐 संवत्सर नाम पिंगल
🔯 शक सम्वत : 1946 (पिंगल संवत्सर)
☸️ काली सम्वत् 5125
🕉️ संवत्सर (उत्तर) पिंगल
☣️ आयन – उत्तरायण
☀️ ऋतु – सौर बसंत ऋतु
🌤️ मास – फाल्गुन मास
🌖 पक्ष – शुक्ल पक्ष
📆 तिथि – बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि 09:11 AM तक उपरांत चतुर्दशी
✒️ तिथि स्वामी – त्रियोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी है त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं। कामदेव प्रेम के देवता माने जाते है ।
💫 नक्षत्र – नक्षत्र मघा 04:05 AM तक उपरांत पूर्व फाल्गुनी
🪐 नक्षत्र स्वामी – मघा नक्षत्र सूर्य की सिंह राशि में आता है। नक्षत्र स्वामी केतु है। मघा नक्षत्र के देवता पितर हैं।
⚜️ योग – सुकर्मा योग 12:59 PM तक, उसके बाद धृति योग
⚡ प्रथम करण : तैतिल – 09:11 ए एम तक
✨ द्वितीय करण – गर – 09:50 पी एम तक वणिज
🔥 गुलिक काल : – बुधवार को शुभ गुलिक 11:10 से 12:35 बजे तक ।
⚜️ दिशाशूल – बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होता है ।इस दिन कार्यों में सफलता के लिए घर से सुखा / हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ ।
🤖 राहुकाल : – बुधवार को राहुकाल दिन 12:35 से 2:00 तक । राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदयः- प्रातः 06:08:00
🌅 सूर्यास्तः- सायं 05:52:00
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 04:57 ए एम से 05:46 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 05:21 ए एम से 06:34 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : कोई नहीं
✡️ विजय मुहूर्त : 02:30 पी एम से 03:17 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 06:25 पी एम से 06:50 पी एम
🏙️ सायाह्न सन्ध्या : 06:28 पी एम से 07:40 पी एम
💧 अमृत काल : 01:30 ए एम, मार्च 13 से 03:14 ए एम, मार्च 13
🗣️ निशिता मुहूर्त : 12:06 ए एम, मार्च 13 से 12:55 ए एम, मार्च 13
❄️ रवि योग : 06:34 ए एम से 04:05 ए एम, मार्च 13
🚓 यात्रा शकुन-हरे फ़ल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकलें।
👉🏼 आज का मंत्र-ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।
🤷🏻♀️ आज का उपाय-किसी बटुक को हरे फल भेंट करें।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय-अपामार्ग के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
⚛️ पर्व एवं त्यौहार – सर्वार्थसिद्धि योग/ भारतीय राजनीतिज्ञ यशवंतराव चव्हाण जन्म दिवस, भारतीय गायका श्रेया घोषाल जन्म दिवस, भारतीय राज्य गोवा के भूतपूर्व प्रथम मुख्यमंत्री दयानंद बांदोदकर जन्म दिवस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना दिवस, तिब्बती महिला विकास दिवस, डांडी कूच दिवस (1930), मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस, राष्ट्रीय फूल लगाओ दिवस, राष्ट्रीय कामकाजी माँ दिवस, भारतीय इंजीनियर पी.के. त्रेसिया गांगुली जन्म दिवस
✍🏼 तिथि विशेष:- त्रयोदशी तिथि को बैंगन त्याज्य होता है। अर्थात आज त्रयोदशी तिथि में भूलकर भी बैंगन की सब्जी या भर्ता नहीं खाना चाहिए। त्रयोदशी तिथि जयकारी अर्थात विजय दिलवाने वाली तिथि मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि सर्वसिद्धिकारी अर्थात अनेकों क्षेत्रों में सिद्धियों को देनेवाली तिथि मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि जया नाम से विख्यात मानी जाती है। यह त्रयोदशी तिथि शुक्ल पक्ष में शुभ और कृष्ण पक्ष में अशुभ फलदायिनी होती है।
🗼 Vastu tips 🗽
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर कोई भी फालतू सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है और पितृ दोष भी लगता है। पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। साथ ही यह आपके घर में कलह का कारण भी बन सकता है। तो आपके घर में यदि बिना उपयोग का फालतू सामान बहुत समय से पड़ा है तो उसे घर के बाहर करिए।
लेकिन अगर आपके घर में ऐसा कोई सामान है जो उपयोगी तो है परंतु अभी उसका कोई काम नहीं है तो ऐसी चीजों को ऐसे ही कहीं भी न पटके, उन्हें व्यवस्थित ढंग से एक जगह पर रख दें।
♻️ “जीवनोपयोगी कुंजियां ⚜️
झंडू पंचारिष्ट के फायदे अपच और कब्ज से राहत देता है यह पाचन क्रिया को सुधारता है और कब्ज, गैस तथा अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है।
नियमित रूप से लेने से पेट साफ रहता है और मल त्याग में आसानी होती है।
भूख बढ़ाने में सहायक जिन लोगों को भूख नहीं लगती, उनके लिए यह एक बेहतरीन उपाय है।
यह जठराग्नि को तेज करता है और भोजन पचाने में मदद करता है।
एसिडिटी और पेट की जलन को कम करता है
पेट में ज्यादा एसिड बनने से जलन और एसिडिटी की समस्या होती है।
झंडू पंचारिष्ट इस समस्या को दूर करके पेट को ठंडक देता है।
पेट दर्द और ऐंठन से राहतइसमें मौजूद जड़ी-बूटियाँ पेट की मांसपेशियों को आराम देती हैं, जिससे ऐंठन और दर्द कम होता है।
🍃 आरोग्य संजीवनी ☘️
बालों में आंवला पाउडर लगाने के फायदे आंवले में विटामिन C, एमिनो एसिड और प्रोटीन होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह बालों को काला करने, घना करने, बालों की जड़ों को मज़बूत करने और कोलेजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, आंवला पाउडर से बना हेयर मास्क स्कैल्प को साफ करने का काम करता है।
बालों के लिए मेथी के फायदे मेथी का उपयोग बालों की ग्रोथ बढ़ाने और बाल झड़ने से रोकने के लिए किया जाता है। इसमें प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण सिर की त्वचा को साफ करने और डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
📗 गुरु भक्ति योग_ 🕯️
एक राजा था जिसने अपने राज्य में क्रूरता से बहुत सी दौलत (शाही खज़ाना) इकट्ठा करके आबादी से बाहर जंगल में एक सुनसान जगह पर बनाए तहखाने में खुफिया तौर पर छुपा दिया। खजाने की सिर्फ दो चाबियाँ थी, एक चाबी राजा के पास और एक उसके खास मंत्री के पास। इन दोनों के अलावा किसी को भी उस खुफिया खजाने का राज मालूम ना था। एक दिन किसी को बताए बगैर राजा अकेले अपने खजाने को देखने निकल गया। तहखाने का दरवाजा खोल वह अन्दर दाखिल हुआ और अपने खजाने को देख-देख कर खुश हो रहा था और खजाने की चमक से सुकून पा रहा था।
उसी वक्त मंत्री भी उस इलाके से निकला और उसने देखा की खज़ाने का दरवाजा खुला है तो वो हैरान हो गया और उसे ख्याल आया कि कहीं कल रात जब मैं खज़ाना देखने आया था तब कहीं खज़ाने का दरवाजा खुला तो नहीं रह गया मुझसे ? उसने जल्दी-जल्दी खज़ाने का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहाँ से चला गया। उधर खज़ाने को निहारने के बाद राजा जब संतुष्ट हुआ तो दरवाजे के पास आया। अरे ये क्या ! दरवाजा तो बाहर से बंद है। उसने जोर-जोर से दरवाज़ा पीटना शुरू किया पर वहाँ उसकी आवाज़ सुनने वाला कोई ना था।
राजा चिल्लाता रहा पर अफसोस कोई ना आया। वो थक हार के खज़ाने को देखता रहा। अब राजा भूख और प्यास से बेहाल हो रहा था। उसकी हालत पागलों सी हो गई थी। वो रेंगता रेंगता हीरों के संदूक के पास गया और बोला- “ए दुनिया के नायाब हीरों, मुझे एक गिलास पानी दे दो।” फिर मोती सोने चांदी के पास गया और बोला- “ए मोती चांदी सोने के खज़ाने, मुझे एक वक़्त का खाना दे दो।” राजा को ऐसा लगा कि हीरे मोती उससे बात कह रहे हों कि तेरी सारी ज़िन्दगी की कमाई तुझे एक गिलास पानी और एक समय का खाना नही दे सकती। राजा भूख प्यास से बेहोश हो कर गिर गया।
जब राजा को होश आया तो सारे मोती हीरे बिखेर के दीवार के पास अपना बिस्तर बनाया और उस पर लेट गया। वो दुनिया को एक पैगाम देना चाहता था लेकिन उसके पास कागज़ और कलम नही था। राजा ने पत्थर से अपनी उंगली फोड़ी और बहते हुए खून से दीवार पर कुछ लिख दिया।
उधर मंत्री और पूरी सेना लापता राजा को ढूंढ रही थी पर उनको राजा नही मिला। कई दिन बाद जब मंत्री राजा के खज़ाने को देखने आया तो उसने देखा कि राजा हीरे ज़वाहरात के बिस्तर पर मरा पड़ा है और उसकी लाश को कीड़े मकोड़े खा रहे हैं। राजा ने दीवार पर खून से लिखा हुआ था- “ये सारी दौलत एक घूंट पानी और एक निवाला नही दे सकी।”
यही अंतिम सच है। आखिरी समय आपके साथ आपके कर्मों की दौलत जाएगी।चाहे आपने कितने ही हीरे,पैसा,सोना,चांदी इकट्ठा किया हो,सब यहीं रह जाएगा। इसीलिए जो जीवन आपको प्रभु ने उपहार स्वरूप दिया है,उसमें अच्छे कर्म लोगों की भलाई के काम कीजिए बिना किसी स्वार्थ के और अर्जित कीजिए अच्छे कर्मो की अनमोल दौलत।जो आपके सदैव काम आएगी..!!
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
⚜️ त्रयोदशी तिथि के देवता मदन (कामदेव) हैं। शास्त्रानुसार भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के पुत्र हैं भगवान कामदेव। कामदेव प्रेम और आकर्षण के देवता माने जाते हैं। जिन पुरुषों अथवा स्त्रियों में काम जागृत नहीं होता अथवा अपने जीवन साथी के प्रति आकर्षण कम हो गया है, उन्हें आज के दिन भगवान कामदेव का उनकी पत्नी रति के साथ पूजन करके उनके मन्त्र का जप करना चाहिये। कामदेव का मन्त्र – ॐ रतिप्रियायै नम:। अथवा – ॐ कामदेवाय विद्महे रतिप्रियायै धीमहि। तन्नो अनंग: प्रचोदयात्।
आज की त्रयोदशी तिथि में सपत्निक कामदेव की मिट्टी कि प्रतिमा बनाकर सायंकाल में पूजा करने के बाद उपरोक्त मन्त्र का जप आपका वर्षों का खोया हुआ प्रेम वापस दिला सकता है। आपके चेहरे की खोयी हुई कान्ति अथवा आपका आकर्षण आपको पुनः प्राप्त हो सकता है इस उपाय से। जो युवक-युवती अपने प्रेम विवाह को सफल बनाना चाहते हैं उन्हें इस उपाय को करना चाहिये। जिन दम्पत्तियों में सदैव झगडा होते रहता है उन्हें अवश्य आज इस उपाय को करना चाहिये।।