Train: ट्रेन के गेट पर खड़ी थी युवती, अचानक चलती ट्रेन से गिरकर हुई मौत
महाकालेश्वर के दर्शन कर जलेश्वर जिला एटा यूपी जा रही थी युवती, परिजन भी थे साथ
रायसेन । शुक्रवार शाम एक युवती ट्रेन से नीचे गिर गई जिस कारण उसकी मौत हो गई। दीवानगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेश्वर निवासी श्यामबाबू शर्मा और परिजन उज्जैन आए हुए थे उज्जैन से सभी लोग ट्रेन से अपने घर जलेश्वर जिला एटा उत्तरप्रदेश वापस जा रहे थे शुक्रवार शाम 6 बजे के लगभग डालमा शर्मा पिता श्याम बाबू शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी जलेश्वर जिला एटा की रहने वाली युवती ट्रेन की बोगी के गेट पर जाकर खड़ी मंजन कर रही थी जैसे ही ट्रेन में सेमरा गौशाला के पास पहुंची ट्रेन से डालमा शर्मा नीचे गिर गई जिस कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। परिजन को पता ही नहीं चला कि डालमा शर्मा ट्रेन से नीचे गिर गई और ना किसी ने बताया कि कोई ट्रेन से गिरा है जब डालमा कुछ देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने ट्रेन की बोगी में इधर उधर जाकर देखा मगर डालमा का कहीं पता नहीं चला दीवानगंज पुलिस को जैसे ही घटना थी सूचना मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। शनिवार सुबह शव को दीवानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराने के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव लेकर अपने घर वापस चले गए पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।