मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल में हो रहा ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य, अलग से हो चुकी डीपी लाइन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला अस्पताल की इन दिनों कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा के अथक प्रयासों व लग्ननिष्ठा की बदौलत यह सभी कार्य संभव हो रहा है।ट्रामा सेंटर भी अब जल्द शुरू होने वाला है।
मालूम हो कि जिला अस्पताल परिसर में मेनगेट के दाईं तरफ के कोने में अलग से जिला अस्पताल की बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित पावर हाउस बनाया जा रहा है।ताकि रायसेन शहर में बिजली गुल के दौरान होने वाली जटिल समस्या से निजात मिल सके।जिला अस्पताल में कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है।पहले भी मप्र स्वास्थ्य संचालनालय विभाग भोपाल की टीम ने एक दो मर्तबा निरीक्षण कर चुकी है।
घटिया बिल्डिंग का हो रहा निर्माण
जिला अस्पताल प्रांगण में पीआईयू द्वारा एक ठेकेदार द्वारा तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है।यह बिल्डिंग निर्माण घटिया स्तर का कराया जा रहा है। दीवारों में दरारें अलग ही दिखाई दे रही है।पीआईयू के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण की मॉनिटरिंग भी नहीं की जा रही है।जिससे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा भवन निर्माण में बैगोरी की जा रही है।भवन निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button