अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने धार्मिक भावनाओं से आहत करने पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर संबंधित विभाग पर उचित कार्रवाई करने को लेकर उर्जा मंत्री के नाम एसडीएम संघत्रिता बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया।
दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत दिनों निष्ठा परिसर बिजली नगर गोविंदपुरा भोपाल स्थित मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा उपभोक्ता जागरूकता के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें कायस्थो के कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी को कार्टून के माध्यम से चित्रित कर समस्त कायस्थ जाति को उपहास का पात्र बनाया गया है। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन सोषल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे समस्त कायस्थ समाजबंधु आक्रोशित है। एवं धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन धर्म के अनुसार हिंदू देवी-देवताओं का उपहास गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली एवं विभाग की निम्न मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली पर संज्ञान लेकर उपरोक्त विज्ञापन को सोशल मीडिया से तुरंत हटवाए एवं निर्देशित करे के भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति न हो साथ ही क्षमा याचना के लिए सार्वजनिक विज्ञापन प्रसारित करें।
इस दौरान अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, शिवनारायण खरे, अरूण श्रीवास्तव, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, रामस्वरूप श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।