बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन करते हुए खनिज और पुलिस अमले ने चार ट्रेक्टर ट्राली 5 बाइकें की जब्त, छापामार कार्रवाई से मची हड़कंप
खनिज विभाग के अमले ने रेत खदानों पर अचानक दी दविश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर खनिज विभाग अमले ने अलर्ट होकर रेत खदानों पर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर रेत खदानों पर खनिज विभाग के अमले पुलिस अमले की संयुक्त छापामार कार्रवाई की। जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।माइनिंग अधिकारी आरके कैथल, खनिज विभाग रायसेन के खनिज निरीक्षक राजीव कुमार कदम ने पुलिस कर्मियों, होमगार्ड सैनिकों की मदद से बरेली, देवरी क्षेत्रों में नर्मदा नदी घाटों पर रेत के अवैध खुदाई परिवहन करते हुए रेत माफियाओं उनके वाहनों की रात्रि के समय धरपकड़ की। जिला माइनिंग अधिकारी कैथल ने बताया कि पुलिस टीम की मदद से देवरी, उदयपुरा, केतोघान, बौरास, सत्तरावन, पिपरिया डूमर, मांगरोल, सोजनी, कैलकच्छ आदि रेत खदानों पर अमले ने छापामार कार्रवाई की।इस छापेमार कार्रवाई में खनिज अमले ने 4 ट्रेक्टर ट्राली, 5 मोटर साइकलें बरामद कर थानों में खड़ी करवा दी।