मध्य प्रदेशहेल्थ

रोको टोको अभियान के तहत 1400 की चालानी कार्रवाई और मास्क पहनने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

सिलवानी । बुधवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, टीआई मायासिंह, तहसीलदार संजय नागवंशी ने नगर के बाजार का भृमण कर रोको टोको अभियान के तहत ₹ 1400 की चालानी कार्रवाई और मास्क पहनने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया और आज निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 7591 लोगो को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाया गया।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने एवं आगामी खतरे को देखते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं कराने हेतु रोको टोको अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कोरोना संक्रमण से संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज से वंचित लोगों को प्रेरित कर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र ले जाकर वैक्सीन की डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने परिवार के सभी सदस्यों, परिचितों एवं आसपास के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिये प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें, जिससे कि सिलवानी तहसील के सभी नागरिकों को सम्पूर्ण सुरक्षा कवच उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button