किसके संरक्षण में रहा सील क्लीनिक ? जिम्मेदार मौन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान । उमरिया पान के अंधेरी बाग तिराहा के पास फर्जी तरीके से संचालित दवाखाना को पिछले दिनों सील कर दिया गया था। इसके बावजूद भी अर्जुन राय द्वारा उक्त क्लीनिक का संचालन चोरी-छिपे किया जा रहा है। इससे सवाल यह उठता है कि आखिर उक्त क्लीनिक का संचालन किसके संरक्षण में किया जा रहा है ? क्योंकि उक्त क्लीनिक संचालक अर्जुन राय के पास चिकित्सा से संबंधित कोई डिग्री या डिप्लोमानहीं है । जिस कारण से उनका क्लीनिक सील किया गया था और इस स्थिति मैं क्लीनिक का संचालन नहीं किया जाना था । लेकिन उमरिया पान के नेता द्वारा अर्जुन राय को शह दी जा रही है । और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि तुम क्लीनिक का संचालन करो तुम्हारा कुछ नहीं होगा l
सील करके भूल गया प्रशासन—–
पूर्व में इस मामले में एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त क्लीनिक को सील कर दिया गया था। और क्लीनिक संचालक अर्जुन राय को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किया गया था, उक्त नोटिस के जवाब में अर्जुन राय द्वारा शपथ पत्र एसडीएम कोर्ट ढीमरखेड़ा में पेस किया गया था कि मेरे द्वारा कभी भी इलाज नहीं किया जाता और नाही भविष्य में किया जाएगा । इसके बाद भी इनके द्वारा लगातार उक्त जवाब की अवहेलना की जा रही है । और वर्तमान में इसके द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा है । इस बात से प्रशासन को अवगत भी कराया गया था । लेकिन प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही ना करने सेअपने आप में संदेह पैदा करता है ? वहीं क्षेत्र में इस बात का चर्चा भी जोरो पर है कि सत्तापक्ष से जुड़े एक नेता के द्वारा उक्त मामले को निपटाया जा रहा है। बरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन हकीकत सामने आना चाहिए।
थाना, तहसील, वन परिक्षेत्र परिसर में हुआ पौधरोपण
उमरिया पान। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में थाना परिसर, तहसील कार्यालय, वन परीक्षेत्र कार्यालय में लोगो में वृक्षों के महत्व की जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, थाना प्रभारी गणेशप्रसाद विश्वकर्मा तथा स्कूली छात्राओं के साथ थाना प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के करीब एक दर्जन पौधे रोपे गए साथ ही पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण मित्र बनने का संदेश दिया । साथ ही रोपे गए पौधों की देखभाल करने को कहा l इस अवसर पर तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, एएसआई रविशंकर पांडे, मानसिंह मार्को, आरआई मोहनलाल साहू, प्रधान आरक्षक शैलेश, आरक्षक जगन्नाथ , विकास गर्ग, रत्नेश दुबे, संतोष दुबे, पिंटू पटेल, कान्हा सोनी आदि मौजूद रहे।