क्राइम
अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर युवक पर किया चाकू से हमला

करीब आठ बजे सांईखेड़ा रोड की घटना
सिलवानी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार रात को अज्ञात लोगों ने एक ग्रामीण युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजदीप दुबे पिता प्रेमनारायण दुबे निवासी गांव बूढ़ा पाला मंगलवार रात करीब आठ बजे अपने गांव से सिलवानी किसी काम से आ रहा था।
तभी सिलवानी से दो किलोमीटर दूर सांईखेड़ा रोड पर तीन अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आए और रास्ते में रोककर चाकू से दो वार कर दिए। इसके बाद हमलावार सांईखेड़ा की तरफ भाग गए। इस दौरान राजदीप दुबे के साथ एक मित्र भी था। वह उसे सिलवानी के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां घायल राजदीप दुबे का उपचार किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मामले की जांचे कर रही है।