अज्ञात चोरों ने सहकारी समिति दुकान मगरई में घुसकर 80 बोरी गेहूं किया चोरी

समिति प्रबंधक ने खरगापुर पुलिस को दिया आवेदन
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लगातार चोरी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खरगापुर थाना क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति मर्यादित टौरी उपकेंद्र पाली की दुकान मगरई का सामने आया है। जहां अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 70 से 80 बोरी गेहूं एवं 1100 से 1200 खाली बोरी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त संबंध में फरियादी विक्रेता आनंदपाल सिंह ने खरगापुर पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि में सेवा सहकारी समिति मर्यादित टौरी उपकेंद्र पाली की मगरई दुकान कोड 305090 सरकारी गोदाम में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह ग्राम निवासियों के द्वारा गोदाम के गेट खुले होने पर दी गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचा तो मौके पर जाकर देखा कि 70 से 80 बोरी गेहूं से भरी हुई बोरियों एवं 1100 से 1200 खाली बोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। इसके अलावा फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना स्थल पर किसी बाहन के टायर के निशान भी बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने विक्रेता से आवेदन पत्र लेते हुए इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।