मध्य प्रदेश

पोडार चौराहा पर दुकानों पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा

प्लांटेशन फ़ॉर ऑक्सीजन अभियान के तहत पंचम दिवस भी पौधरोपण

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया

साईंखेड़ा। सालीचौका के पोडार चौराहे पर शटर तोड़ कर दिया चोरी को अंजाम स्टेट हाईवे नंबर 22 पोडार चौराहा पर बनी दुकानों में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटरो को तोड़कर अंदर रखे सामान को तहस-नहस करते हुए चोरी को अंजाम दिया जिनमें श्री यम एग्रो की दुकान के अंदर चोरों ने शटर तोड़कर अंदर दराज़ में रखें नगदी पैसे जिसमें लगभग तीन हजार के लगभग की चोरी की साथ ही थोड़े आगे ही बनी दुकान मनु इलेक्ट्रिकल एंड मोबाइल शॉप में अज्ञात चोरों ने रात्रि में उसी तरह सटर को ऊंचा कर के अंदर घुस कर 25 मोबाइल हैंडसेट चोरी किए जिनमें नोकिया सैमसंग कार्बन लावा इंटेक्स आईटेल जोक्स आदि कंपनियों के 25 की पेड हैंडसेट चोरी करने के साथ ही दराज में रखे तीन हजार खुले नोट भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया विगत रात्रि लगभग 1:00 से 3:00 बजे के दरमियान चोरी को अंजाम दिया गया साथ ही ओम मोबाइल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी अज्ञात चोरों ने क्षतिग्रस्त किया उक्त आशय की सूचना सालीचौका पुलिस को दुकान संचालकों द्वारा दी गई जिसमें कार्रवाई करने की बात की अगर आसपास कहीं भी कोई भी व्यक्ति उक्त कंपनी के छोटे हैंडसेट बेचते या अगर अधिक मात्रा में रखे हुए या बेचते हुए दिखाई दे तो सूचित करे।

प्लांटेशन फ़ॉर ऑक्सीजन अभियान के तहत पंचम दिवस भी पौधरोपण

साईंखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई साईंखेड़ा द्वारा #प्लांटेशनफ़ॉर ऑक्सीजन अभियान के तहत पंचम दिवस पर सौरभ सोनी एवं हेमराज राजपूत के जन्म दिवस के सुअवसर पर राज अग्रवाल के प्रतिष्ठान एवं पटवारी ऑफिस साईंखेड़ा में पौधारोपण किया गया । जिसके साथ ही शिक्षक बद्रीप्रसाद रुसिया, विकास कठल, विशेष अग्रवाल, प्रकाश रूसिया, सुरेंद्र पटेल, राज अग्रवाल, पत्रकार कमलेश अवधिया, अनिमेष राजपूत, शिवम श्रीवास, आनंद राजपूत, सागर राजपूत, अंकित सोनी, मयंक चौकसे, सहित एबीवीपी साईंखेड़ा के कार्यकर्ता, समाज सेवी बंधुओ द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button