मध्य प्रदेश

सियरमऊ में बनाया वैक्सीनेशन सेंटर पहले ही दिन 140 युवाओं ने लगवाया टीका

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा
सियरमऊ । कोरोना महामारी की चपेट में आने से युवाओं को बचाए जाने को लेकर रायसेन जिले की सिल्वानी तहसील के कस्बा सियरमऊ में 18 प्लस साल के लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है । इस सेंटर पर पहले ही दिन शुक्रवार को 140 युवाओ के द्वारा टीका लगबाया गया । स्टेट हाईवे 15 पर स्थित सियरमऊ ग्राम में वैक्सीनेशन सेंटर ना होने से करीब 20 ग्रामो के युवाओ को टीकाकरण कराने के लिए सिलवानी तथा सुल्तानगंज जाना पड़ता था, जिसमे काफी परेशानी होती थी और लोग वेक्सीन लगवाने से वंचित रह रहे थे जिसके चलते ग्राम मे ही टीकारण सेंटर बनाए जाने की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को ग्राम के कन्या छात्रावास में 18 प्लस का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया । सेंटर पर पहुंच कर पहले ही दिन सियरमऊ व अन्य ग्रामो के 140 युवाओं के द्वारा टीकाकरण कराया गया । यहां पर सरंपच विक्रम शाह, पटवारी सुशील मिश्रा, अमित शुक्ला, राकेश खरे (धन्नू पटेल) , धीरेंद्र प्रताप शाह, किस्सू सोनी, विवेक साहू, हर्ष साहू , रवि सेन, राजू नामदेच आदि युवाओं के द्वारा टीकाकरण कराया गया ।

Related Articles

One Comment

Back to top button