देश विदेश

पूर्व राष्ट्रपति का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, भारत में एक दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का गुरुवार को निधन हो गया है। उनके सम्मान में भारत सरकार ने देशभर में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. इसके साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से फोन पर बात की और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा, ‘सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को हिंद महासागर क्षेत्र के सबसे बड़े राजनेताओं में एक और भारत की मॉरीशस के साथ विशेष मित्रता के प्रमुख वास्तुकार के रूप में याद किया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा अनिरुद्ध जगन्नाथ को पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था. उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान भी दिया गया था. अनिरुद्ध जगन्नाथ के दादा बिहार से मॉरीशस जाकर बसे थे।
भारतीय मूल के अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पिता थे. उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया. एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान करते हुए भारत सरकार की तरफ से बताया गया है कि ऐसा अनिरुद्ध जगन्नाथ के सम्मान में किया जाएगा. इसमें जिस भी सरकारी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा होगा, वहां उसे आधा झुकाकर रखा जाएगा. इसके साथ-साथ शनिवार को कोई मनोरंजक (रंगारंग) कार्यक्रम नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button