उत्साह के साथ योग के साथ वैक्सीन कराया, अधिकारियों ने की तारीफ
रिपोर्टर : कृष्णकांत सोनी
सियरमऊ। पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने सिलवानी विधानसभा के ग्राम सियरमऊ में वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच कर लोगो से वैक्सीन के लिए आग्रह किया। जिस पर 100% से अधिक डोज लगे। विधायक रामपाल सिंह के प्रेरित करने से लोगो ने उत्साह से वैक्सीन लगवाई। ग्राम पंचायत डावरी के पिपलियाकलाँ मे 150 डोज का लक्ष्य था जो कि दोपहर 12: 30 पर पूर्ण हो गया था। दोबारा विधायक ने 120 डोज उपलब्ध कराये वो भी समय से पहले 4 वजे तक लग चुके थे । अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने सियरमऊ और पिपलिया का निरीक्षण किया । पूरी टीम की तारीफ की। पिपलियाकलाँ मे सचिव रमेश शाह, रोजगार सहायक कृष्णपाल राजपूत, शिक्षक धर्मेंद्र यादव, पटवारी सुशील मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता खरे, समाजसेवी सर्वेश खरे, हुकमसिंह लोधी, मोनू खरे, राजा यादव, प्रभु कुशवाहा, भारत सिंह, हरकिशन मेहताब चौकीदार, घनश्याम चौकीदार एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उत्साह से योग उत्सव मनाया गया।
सियरमऊ। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सिलवानी अंचल के ग्राम सियरमऊ में रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दैहिक दूरी के साथ योग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्राणायामों के साथ योग किया गया।
योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है।
विद्यालय से विजय कुमार जैन, प्रकल्प प्रमुख विजय कुमार श्रीवास्तव, बलीराम उइके, प्रधानाचार्य योग प्रशिक्षक रविकांत कुशवाहा एवं भैया बहिन सम्मिलित हुए।