राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र पर विभिन्न आयोजन
सिलवानी। एकीकृत बाल विकास परियोजना सिलवानी अंतर्गत 01 सितम्बर 2021से 30 सितम्बर 2021 तक राष्ट्रीय पोषण माह कुपोषण छोड पोषण की ओर – थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर आधारित थीम अंतर्गत चलाया जा रहा है एवं 01 सितम्बर 2021 से 07 सितम्बर 2021 तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाडी केन्द्र पर किया जा रहे है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गृहभेंट कर नवीन पात्र हितग्रहियों का चिन्हाकन कर पंयीजन किया गया। एवं राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र पापडा में गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं हेतु पोषण आहार संबंधी स्लोगन का क्षेत्रीय भोजन, आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसे परियोजना अधिकारी शकुन्तला श्रीवास्तव एवं सेक्टर पर्यवेक्षक विद्या शर्मा के सतत मॉनिटरिंग में चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को प्राथमिक उप स्वास्थ्य साईंखेड़ा में डॉ पारस जैन द्वारा सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर विद्या रघुवंशी, रामबाई साहू, अंकिता भार्गव, शांतिबाई आंगनवाडी कार्यकर्ता व दुर्गाबाई, हीराबाई, जानकीबाई, गिरजाबाई सहायिका एवं आंगनवाडी, गिरजाबाई, कुसुमबाई साहूआशा कार्यकर्त्ता, मंजुलता शांडिल्य आशा सहयोगिनी एवं केन्द्र की गर्भवती, धात्री महिला व अन्य महिलाऐं उपस्थित रही।