विहिप और बजरंग दल ने बजरंग चौराहा पर पाकिस्तान का किया पुतला दहन
सिलवानी। सिलवानी के बजरंग चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर सरकार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की गतिविधियों पर विराम नहीं sलगा तो हम सरकार का भी विरोध करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय आव्हान पर पूरे देश में पाकिस्तान एवं आंतकवाद का पुतला दहन किया गया। कश्मीर में 1990 का दौर पुनः लौट रहा है हिंदुओं के घर में घुस घुस के मार रहे हैं घरों में कब्जा कर रहे हैं जिसके विरोध में हिंदुओं के अंदर इतना आक्रोश है कि आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान महेश नामदेव प्रांतीय मठ मंदिर प्रमुख, नारायण यादव अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति, गजेंद्र गुप्ता, राहुल नामदेव प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, प्रदीप कुशवाह, नीलेश यादव, मुकेश साहू, अनुराग राय, लवलेश रैकवार, भूपेंद्र शर्मा, नीरज जोशी, अभिषेक नामदेव, राजेश कुशवाह, अर्पित यादव, सुनील नामदेव, आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।