मध्य प्रदेश

शराब की दुकान में विवाद को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे, पीड़ित

गोसलपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ागर का मामला
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना गोसलपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के बैरियर स्थित बुढ़ागर में संचालित शराब की दुकान में हुऐ विवाद को लेकर मंगलवार को जन सुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारूल शर्मा को लिखित रूप से आवेदन पत्र देकर घटित हुई घटना एवं घटना के सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल करने की बात रखते हुए जो भी इस में दोषी हो उस पर उचित कार्यवाही करने की मांग पीड़ित पत्नी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की हैं।
पीड़ित सहित ओबीसी महासभा के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा
11 मार्च 2025 को अनुभाग सिहोरा में एसडीओपी पारुल शर्मा को बहुजन समाज पार्टी, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, भीम परिवार, आर्मी के सहयोग से ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दिवस 9 मार्च 2025 को गांधीग्राम में स्थित वैरियर के पास शराबी की दुकान पर शराब मंहगे दामों पर दी जा रहीं थी। जिसका विरोध करने पर शराब दुकान के कर्मचारियों ने कन्हैयालाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही तुरन्त गोसलपुर थाने की पुलिस बुलवाकर भी पिटवाया गया । इस घटना व विवाद को लेकर विभिन्न धाराएं लगवाते हुए कन्हैयालाल चौधरी को जेल भेज दिया गया।
शराब दुकानो में विवाद की समस्या आम बात हो चुकी है । जिससे आएं दिन मारपीट व विवाद जैसी घटनाएं घटित हो रही है। इस बातों को देखते हुए अधिवक्ता लखन अहिरवार के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाते हुए निष्पक्ष जाँच की जाएं और कन्हैयालाल चौधरी को न्याय देते हुए बाइज़्ज़त बरी किया जाऐं । साथ ही विवाद में दोषी कर्मचारियों के ऊपर जांच करते हैं कार्यवाही की जाएं।
इस अवसर पर मुकेश सूर्यवंशी, छोटे पटैल ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी ,सुनील विशकर्मा, चंदन कोरी, गेंदालाल अहिरवार, जितेन्द्र दीवान, बहादुर काछी, राजकुमार पटैल, डब्बल चौधरी, साधुराम चौधरी सावित्रीबाई, सुमन बाई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button