मध्य प्रदेश

सीएमओ सहित पार्षदों ने मनाया नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे का जन्मदिन

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। सिहोरा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे का 12 मार्च 2025 को जन्मदिन कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय में पुष्पमाला सहित केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं उपस्थित सभी ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
इस शुभ अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। नगर पालिका के सभागार में सभी कर्मचारी पार्षदगण, समाज सेवी एवं ठेकेदारों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के जन्मदिन पुष्पहार से सम्मानित करते हुये उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर किया । स्वागत बेला के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ सिहोरा सुन्दर सिहोरा की भावना रखते हुए सभी लोगों से अपील की। वहीं सभी जीवो के प्रति दया का भाव रखें और संपूर्ण नगर को स्वच्छ बनाएं । अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की हर योजनाओं का लाभ पहुंचे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा ने भी अपने विचार रखते हुऐ बताया कि सिहोरा नगर पालिका को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है इसके लिए स्वच्छता अभियान गतिमान है कृपया नगर को स्वच्छ, साफ रखें ।
संपूर्ण कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी संघ के विजय बैगा, राजकुमार बैगा, श्याम चौधरी, एकाउंटेंट विवेक सिलावट, कल्पना दीक्षित, मंजू, इंजीनियर गौरव चौधरी इंजीनियर, नमन श्रीवास्तव पार्षदगण रीता अजय शुक्ला, प्रमोद चौधरी, सुनील चक्रवर्ती, लीला सुप्पी बर्मन, गौरा देवी विश्वकर्म, कल्पना आलोक पांडे, बेबी विनय पाल, शारदा बर्मन, अजय बेटू शर्मा, अनिल पिल्लई, सुजीत पटेल, मोनू उपाध्याय एवं सभी कर्मचारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मयंक जैन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button