ग्राम कोंरता पिपरिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुभ आरंभ

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जनपद पंचायत जबेरा अतंर्गत आने वाले ग्राम कोरता में क्रिकेट टूर्नामेंट उध्दाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुज सत्येंद्र सिंह लोधी साथ ही जबेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, जिला महामंत्री रानू नामदेव, नीरज जैसवाल, ग्राम के सरपंच सुरेंद सिंह, उपसरपंच दिनेश राय जी सभी लोगों ने मिलकर फीता काटकर मैच का शुभ आरंभ किया । सबसे पहले राष्ट्रगान गाकर मैच का शुभारंभ किया आज का मैच रवि 11 और नरेंद 11 के बीच खेला गया रवि 11 ने ट्रांस जीत कर पहले बैटिंग कर 8 ओवर में 89 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई नरेन्द 11 ने महज 7 ओवर में जीत हासिल कर ली टूर्नामेंट समिति रंजीत राय, रोहित राय (दाऊ), रवि राय, नरेंद्र ठाकुर, विकाश सेन, दिलीप राय,पुर्व कॉन्ग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष गोलू राय, सतेंद्र लोधी पारना, माखन ठाकुर, सौरभ राय, मनोज राय, कोमल सिंह, संजय राय सहायक सचिव और आयोजक समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।