सचिव को हटाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, फर्जी जॉब कार्ड से राशि निकालने का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान । ढीमरखेड़ा जनपद की पंचायतों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज नये-नये मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला ग्राम पंचायत सगौना का आया है जहां पर सचिव मनीषा महोबिया की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों द्वारा सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया गया कि सचिव ने फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा के राशि आहरित की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा 9 जून को एक शिकायत सौंपी जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा को सौंपी गई है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सागौना की सचिव मनीषा महोबिया द्वारा मजदूरों के डबल जॉब कार्ड बनाकर फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरित की गई है। आरोप यह भी लगाया गया है कि ऐसे भी लोगों की हाजिरी भरी जा रही है जो लोग गांव के बाहर पढऩे या काम करने गये। इसके बाद भी इन लोगों की मनरेगा में बराबर हाजिरी भरी जा रही है और राशि भी आहरित की जा रही है। खास बात यह है कि पंचायत के कुछ दलाल है जो आदिवासियों एवं कम पढ़े लिखे लोगों के अंगूठे लगवाकर राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर करवा ली जाती है। सौंपी गई शिकायत में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि फर्जी मास्टर क्रमांक- 52, 5663, 15775, 3534, 16307, 8070, 3551 से राशि निकाली गई है। 175-सी सतीश कुमार, 174-सी सतीश दोनों एक ही व्यक्ति है। इसी प्रकार 32-ए सूरज, 32-डी सूरज प्रसाद दोनों एक ही व्यक्ति है, 65-डी हरभगत सिंह, 65-हरभगत, 83-डी सूरज सिंह, 02-डी सूरज सहित कुछ अन्य नाम डबल बताये गये है। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया है कि इन सभी व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग बैक खातों का उपयोग कर राशि आहरित कर ली गई है। वहीं उक्त पूरे मामले में सख्ती दिखाते हुये जनपद सीईओ विनोद पांडे ने मामले में जांच के आदेश दिये है । आगे की कार्यवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत होगी।