कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से पहले आमंत्रण पत्र हुए वितरित
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
गैरतगंज। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ कल सोमवार से हो रहा है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गैरतगंज नगर परिषद कर्मचारियों एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों द्वारा गैरतगंज के प्रत्येक वार्ड में घर-घर जा कर आमंत्रण पत्र वितरित किये जा रहे है । साथ ही नगर वासियों से निवेदन किया जा रहा है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले समस्त नागरिक 21 जून सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या माध्यमिक शाला चौक बाजार, शासकीय माध्यमिक शाला बूढ़ागंज, शासकीय प्रथमिक शाला गेहूंरास, एचपी स्कूल टेकापार गैरतगंज में प्रातः9 से शाम 5ब जे तक सभी के आधारकार्ड ले जाकर अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करवाये जिससे आप और आप का परिवार कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सके।
वैक्सीन आप भी लगवाए और सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे।