सौजनी मार्ग की अधूरी सड़क से ग्रामीण परेशान, ज्ञापन सौंपा
श्रद्धालुओं को होती है परेशानी, चार साल में नहीं बनी सड़क
रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी।
सिलवानी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सिलवानी नगर के नूरपुरा नीगरी, सोजनीधाम, बटेर, खानबरेली, पडरिया हिम्मतसिंह, खैरी, मझगवां, बड़ीवीर, सहजपुरी, उचेरा मार्ग तक सड़क निर्माण स्वीकृत लंबाई 20 किलोमीटर स्वीकृत राशि 13 करोड़ 50 लाख से चार वर्ष से किया जा रहा है।
इन चार वर्षो में मार्ग को पूर्ण नहीँ किया गया । इस मार्ग पर हनुमान मंदिर सौजनी धाम के नाम प्रसिद्व है, जहाँ मंगलवार एवं शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। वर्तमान में सौजनीधाम रोड का रोड का कार्य बंद है। सौजनी धाम रोड को जिस उंचाई से उठााया जा रहा है उसमें पर्याप्त उंचाई नही दी जा रही है। सौजनी रोड को उंचा बनवाये जाने की कार्यवाही करने एवं नीगरी से सौजनी सडक लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माणधीन सडक की दोनो साइडो मे पटरी बनाये जाने की मांग की गई है। इस मार्ग का निर्माण कार्य दिनांक 8 जनवरी 2018 को प्रारंभ किया गया था। परन्तु 4 वर्ष का समय के बाद भी कार्य पूर्ण नही हो पाया। नीगरी एवं सौजनी के बीच नदी एवं नाले पर पुल पुलिया के निर्माण भी शुरू नही हुआ है।
नीगरी के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौप कर शीघ्र ही सड़क निर्माण पूर्ण किये जाने की मांग की है। मांग करने वालो में। बद्रीप्रसाद रघुवंशी, सुरेश, दर्शनसिंह, रामाधार सरपंच, सुखलाल, नीलेश, अरविंद, जीवनसिंह, सन्तोष, हरिओम, धर्मराज, नवलकिशोर, जयदीप आदि प्रमुख है।