मध्य प्रदेश

जब अचानक जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा के चैंबर में शुक्रवार को घुस आया घोड़ा पछाड़ सांप

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा के चैंबर में शुक्रवार को घुस आया घोड़ा पछाड़ सांप। इस जहरीले सर्प को देखकर अधिकारी कर्मचारियों में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सीईओ के स्टेनो संजू मालवीय ने गोपालपुर से फोन कर फौरन सपेरा कैलाश गौंड को बुलाया। सीईओ शर्मा के चैंबर से रेंगते हुए वासवेसिन से जाकर लिपट गया। घोड़ा पछाड़ प्रजाति के इस विषैले सर्प को पकड़ने में सपेरा कैलाश गौंड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सपेरे कैलाश ने उस घोंडा पछाड़ सांप को सीईओ शर्मा के बाथरूम से पकड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप पीछे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
सीईओ शर्मा ने दिया सपेरे को 500 का नकद ईनाम….
सीईओ शर्मा के बाथरूम से सपेरे द्वारा उस जहरीला सर्प घोड़ा पछाड़ प्रजाति के सर्प को पकड़कर उनकी जान बचाने के मामले में नकद 500 रुपये का ईनाम दिया गया है। लेकिन सपेरे कैलाश गौंड ने बताया कि इस जोखिम भरे काम के मेहनताने के बदले वेतन भत्ते की मांग कलेक्टर रायसेन सहित नगर पालिका परिषद रायसेन में कई आवेदन नौकरी भत्ते के लिए दिए पर कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने नवागत कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे से नौकरी दिलाने की मांग की है। क्योंकि उनके घर की माली हालत ठीक नहीं है।मेहनत मजदूरी कर इस कमरतोड़ महंगाई में परिवार का बमुश्किल पेट पाल रहा है।

Related Articles

Back to top button