क्राइम

33 व 11 केवीए की चालू बिजली लाइन के तार चोरी : ऐरन फीडर से चिरोली गांव तक खंभें तोड़कर साढ़े चार किमी के बिजली तार चोर गिरोह ने तार चुराए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। दीपावली पर्व पर जहां लोग त्योहार मना रहे थे। उसी रात में चोरों ने बिजली की चालू लाइन में ऐरन फीडर से चिरोली गांव तक खंभे तोड़-फोड़कर 33 व 11 केवी बिजली लाइन के ढाई लाख रुपए कीमत के साढ़े चार किमी लंबे तार चोरी कर लिए हैं। इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। क्षेत्र में यह तार चोरी की घटना पहली बार नहीं हुई है इसके पहले भी लाखों रुपए कीमत के बिजली तार चोरी जा चुके हैं। बिजली कंपनी के अफसरों ने तार चोरी का मामला पुलिस थाना में दर्ज कराया गया है। चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए चालू लाइन में ही तार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
कुछ समय पहले भी चोरों ने इसी तरह गुलगांव क्षेत्र में भी कई खंभों से तार चोरी किया था। पुलिस बोली जल्द पकड़ लेंगे तार चोर गिरोह को।सलामतपुर सांची बिजली कंपनी विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने बताया कि चोर बिजली की चालू लाइन के 20 खंभों के तार काटकर चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए तार लगभग साढ़े चार किमी लंबे व ढाई लाख रुपए कीमत के थे। वहीं इस मामले की प्रतिलिपि उपमहाप्रबंधक मप्र विधुत मध्य क्षेत्र सहित रायसेन तथा पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल को भी भेजी गई।

Related Articles

Back to top button