विधायक के प्रयास से नगर परिषद पलेरा ने सीसी सड़क स्वीकृति दी, ठेकेदार ने 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनाई
रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा । नगर परिषद पलेरा के वार्ड नंबर 13, 14 के रहवासियों के लिए सीसी सड़क की मांग विधायक राहुल सिंह लोधी एवं नगर परिषद पलेरा से लगातार कई बरसो से की जा रही थी। जिसको विधायक राहुल सिंह ने गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद पलेरा से बोलकर सीसी सड़क स्वीकृत करा दी थी और ठेकेदार को ठेका भी दे दिया गया था। लेकिन नगर परिषद की उदासीनता एवं ठेकेदार की मनमानी के चलते 1 साल बीत जाने के बाद भी वार्ड नंबर 13, 14 के रहवासियों के लिए सीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया । यह सड़क निर्माण वार्ड वासियों को मुख्य मार्ग एटीएम, बड़ा बस स्टैंड को जोड़ती है जो मंडी से गुजरते हुए रहवासियों के पास जाती है । इस पूरे मामले में विधायक ने एसडीएम जतारा डॉ.सौरभ संजय सोनवाणे, तहसीलदार पलेरा, नगर परिषद पलेरा को निर्देशित किया था कि वह वार्डवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीसी सड़क का निर्माण कराया जाए। विधायक के निर्देशन के बाद भी 1 साल बाद सड़क नहीं बन स्की। वार्डवासी भानु राजपूत, छोटू अहिरवार, राहुल सिंह, धनीराम अहिरवार , चंदन,पप्पू आदि वार्डवासियों ने ठेकेदार की उदासीनता एवं मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। तो वही बरसात के मौसम में वार्ड नंबर 13 ,14 के वार्डवासियों के मकानों में सड़क ना होने के कारण पानी भर रहा है। लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिको ने जिला कलेक्टर से सीसी सड़क निर्माण की मांग की है।