सांप के डसने से महिला की हुई मौत, डॉक्टरों ने किया शव का पीएम परिजनों को सौंपा
घर में सामान रखते समय बैठे सर्प ने डसा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कोतवाली रायसेन के तहत तहसील रायसेन के मानपुर गांव में बुधवार को सुबह घर में झाड़ू लगाने के बाद घर के कमरे में फालतू पड़े सामान दूसरी जगह जमा रही थी। तभी सामान के भीतर बैठे जहरीले सांप ने उसे हथेली में डस लिया। जिससे ओझाओं से झाड़फूंक कराए जाने के बाद बुधवार को दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया है।
कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धधू ने बताया कि मानपुर गांव निवासी करीब 35 वर्षीय कमलाबाई विश्वकर्मा पत्नी बदामीलाल विश्वकर्मा बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 8 बजे घर की दहलीज आंगन में झाड़ू लगाकर घर के दूसरे कमरे की सफाई कर फालतू पड़े सामान को जमाने लगी। तभी सामान के अंदर छुपे बैठे जहरीले सांप ने उस महिला को डस लिया। परिजनों ने कमला बाई की जान बचाने के लिए घर बुलाकर झाड़फूंक भी कराई । लेकिन इसके बाद भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। परिजन इलाज कराने जिला अस्पताल भी पहुंचे। चेकअप के दौरान उस महिला को मृत घोषित कर दिया।गुरुवार को सुबह 11 बजे सर्पदंश की शिकार महिला कमला बाई के शव का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया।कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। बाद में शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।