मध्य प्रदेश

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित दी श्रद्धांजलि

सिलवानी। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आदिवासी समाज सिलवानी द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत चैनपुर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा गांव में महिला द्वारा भी अलग-अलग घरों में वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर दुर्गावती के छायाचित्र पर तिलक लगाकर एवं पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया।
चैनपुर में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज द्वारा महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले वक्ताओं द्वारा आदिवासी समाज एवं संस्कृति के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए। रानी दुर्गावती की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसका गांव के मुख्य मार्गो का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज एवं अन्य समाज के भी सदस्य उपस्थित थे।
समाज के लोगों ने रानी दुर्गावती के जीवन संघर्ष और आदिवासी गोंडवाना समाज के विकास, संरक्षण के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्यों पर विचार रख मार्गदर्शन दिया। समाज की दशा और दिशा के साथ शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने संस्कृति को सहेजने की रखी गई। ग्राम पंचायत सरपंच राधेश्याम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर पप्पू ठाकुर, राकेश सरयाम, जयपाल उइके, खेतसिंह, जयप्रकाश, देवीसिंह ठाकुर, वीरेंद्रसिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button