मध्य प्रदेश

मवेशी के लिए चारा लेने जा रही महिला की रास्ते में करंट लगने से मौत

सलामतपुर थाने के बहेड़िया गांव का मामला, पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम बहेड़िया में एक महिला की मवेशियों के लिए चारा लेने जाते समय रास्ते में करंट लगने से मौत हो गई। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जयंती बाई उम्र 45 वर्ष और उसका पति थान सिंह मालवीय अपने गांव रतनपुर गिरधारी से मवेशियों के लिए चारा लेने बहेड़िया गांव जा रहे थे। रास्ते में आरिफ उर्फ बादर मियां पिता ज़फर अली के खेत में बिजली की डोरी नीचे पड़ी हुई थी तो जयंती बाई ने सोचा की उसको हटाकर निकल जाती हूं। लेकिन उन्होंने जैसे ही डोरी उठाई तो डोरी में जगह-जगह कट थे। जिससे उन्हें बिजली का तेज करंट का झटका लग गया। पीछे चल रहे जयंती बाई के पति थान सिंह ने तत्काल बिजली डीपी पर से डोरी का कनेक्शन हटाया और पत्नी को सांची स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने जयंती बाई को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सांची पुलिस ने 27 अगस्त को ज़ीरो पर कायमी करके केस डायरी सलामतपुर थाने भेजी है। क्योंकि घटनास्थल ग्राम बहेड़िया सलामतपुर थाना अंतर्गत आता है। पुलिस ने बहेड़िया गांव के आरिफ उर्फ बादर मियां खेत मालिक के खिलाफ अपराध क्रमांक 144/21 धारा 304 ए का मामला दर्ज किया है। क्योंकि खेत मालिक ने लापरवाही से बिजली की डोरी जिसमें जगह जगह कट लगे हुए थे ज़मीन पर बिछा रखी थी। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वहीं शनिवार को केस डायरी मिलते ही सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button