श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर यादव समाज विकास परिषद की बैठक सम्पन्न
सिलवानी। शुक्रवार को नगर के श्री जानकी रमण साकेतधाम काठिया मंदिर पर यादव समाज विकास परिषद के बैनर तले यादव समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी के शुभ अवसर पर आगामी 31 अगस्त को प्रतिवर्ष की भांति इस भी चल समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
चल समारोह नगर के श्री जानकी रमण साकेतधाम काठिया मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा पर समापन होगा। जिसमे समापन पर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में समाज के सभी बंधुयों ने निर्णय लिया कि कोविड काल को देखते हुए मॉस्क ओर सोशल डिस्टेंस के साथ चल समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में तुलसीराम यादव, फूलचंद यादव, नंदलाल यादव, सौदान सिंह यादव, मुन्नालाल यादव, पप्पू यादव, नर्मदा प्रसाद, दिनेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, जसवंत यादव, कांशीराम यादव, अजमेर यादव, रामस्वरूप यादव, माखन यादव, मुन्ना लाल यादव, रामनरेश यादव, पुष्पेंद्र यादव, मोतीलाल यादव, प्रहलाद यादव सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए।