मध्य प्रदेश

नपा दैनिक वेतन भोगी मस्टररोल कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, एक महीने का मिलेगा वेतन

सितंबर माह से नपा कर्मियों का ईपीएफ भी अब काटा जाएगा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
नगर पालिका परिषद रायसेन के दैनिक वेतन भोगी मस्टर रोल कर्मचारी संघ के बैनर तले पंडित दीनदयाल शॉपिंग काम्प्लेक्स परिसर में पिछले 3 -4 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई। दोपहर महामाया चौक धरना स्थल पर एसडीएम रायसेन एलके खरे, नपा सीएमओ आरडी शर्मा ने पहुंचकर नपा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने की घोषणा की। धरना दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी मामा के नेतृत्व में दिया गया। इस धरने में नगर पालिका परिषद रायसेन के 100 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना शामिल हुए। स्थायी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी ने बताया कि नपा परिषद रायसेन के दैनिक वेतन भोगी मस्टर रोल कर्मचारी संघ के एक सैकड़ा से ज्यादा अस्थायी कर्मियों के छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया। इनमें नपा कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी की जाए। नपा परिषद रायसेन में 10 वर्ष से ज्यादा समय से कार्यरत श्रमिकों की सूची वरिष्ठता के आधार पर जारी की जाए। पिछले मई जून और जुलाई महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। लिहाजा इन कर्मचारियों का तीन माह की तनख्वाह बांटी जाए। लेकिन कलेक्टर व नपा प्रशासक उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर एसडीएम खरे, नपा सीएमओ शर्मा ने मई महीने 2021 का वेतन भुगतान कराया गया। वहीं माह सितंबर 2021 से वर्ष 2014 के दैनिक वेतन मस्टर रोल कर्मचारियों का ईपीएफ की राशि काटी जाएगी।
नपा के इन अस्थायी कर्मचारियों की 2 प्रमुख मांगें कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसडीएम खरे, नपा सीएमओ आरडी शर्मा के प्रति आभार माना है।आभार व बधाई देने वालों में अस्थायी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष रामबाबू लोधी, राजेश चौहान, मिथलेश कुमार, संदीप कुशवाहा, भीम सिंह प्रजापति, राहुल यादव, राहुल विश्वकर्मा, दातार सिंह, रघुवीर साहू, गणेश लोधी आदि ने कलेक्टर भार्गव, एसडीएम एलके खरे, नपा सीएमओ आरडी शर्मा के प्रति आभार प्रगट किया गया है।

Related Articles

Back to top button