मध्य प्रदेश

नदी में बाइक सहित बहे युवक की बाइक मिली

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । एक पखबाड़े पूर्व बाइक सहित बहे युवक का शव तीसरे दिन खजूरिया के बीना नदी घाट के पुल पर मिला था। आज उसकी बाइक पुलिस ने बेरखड़ी घाट से बरामद की ।
पिछले 6 दिन से वर्षा बंद होने पर नदी का पानी उतर गया तो आज थानाप्रभारी राजीव उइके ने होमगार्ड्स टीम के सदस्यों से बाइक की खोजबीन शुरू कराई जो बेरखड़ी के बीना नदी घाट के पास नदी में मिल गई है।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया कि एक पखबाड़े पूर्व ग्राम केसलोन (राहतगढ़ ) निवासी 24 वर्षीय युवक हरदयाल लोधी बेरखड़ी रपटे पर से निकलते समय बाइक सहित बह गया था। जिसका शव तीसरे दिन खजूरिया घाट के पुल में अटका हुआ मिला था।
आज उसकी बाइक बेरखड़ी घाट के पास नदी में मिलने से स्थिति स्पष्ट हो गई कि वह यहीं से बाइक सहित बह गया था।

Related Articles

Back to top button