अब गुटखा खाकर हर कहीं पीक नहीं थूक सकेंगे, नपा ने शुरु किया अभियान

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रही है स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लोगों द्वारा पान गुटखा खाकर हर कहीं थूकना अब संभव नहीं हो सकेगा इसके लिए नगर पालिका ने विधिवत अब नो थू-थू अभियान” शुरू करते हुए के शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु शहर के प्रमुख चौराहों बाजार क्षेत्र पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी एवं प्रभारी सीएमओ अशोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चलाए गए अब नो थू थू अभियान के तहत लोगो को यहां वहां ना थूकने हेतू समझाया गया
उक्त गतिविधियों को प्रतिदिन नगर पालिका परिषद बेगमगंज एवं स्वच्छता सहयोगी संस्था प्रांजल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित यह जाएगा और यह अभियान तब तक चलेगा जब तक की शहर को रेड स्पॉट से मुक्त ना कर दिया जाए।
अभियान के पहले दिन बस स्टैंड, सेल्फी प्वाइंट, प्रतिमा स्थलों, चाय पान की गुमटीयों समेत अन्य स्पाट पर पान गुटके के सूखने से बने धब्बों को धोकर साफ किया गया और लोगों को समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी गई।