मध्य प्रदेश

अयोध्या नगर में लो वोल्टेज की समस्या से नागरिक परेशान

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर का वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या नगर में लो वोल्टेज की समस्या रहवासियों को परेशान किए हुए हैं लो वोल्टेज के कारण लोग अपने काम नहीं कर पा रहे हैं । वही गृहणियों को सिलबट्टे पर मसाला पीसना पड़ रहा है। क्योंकि लो वोल्टेज के कारण मिक्सी नहीं चल पा रहीं वही पानी भरने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ रही है। दो मंजिला मकानों में कुप्पियों से पानी भरकर नीचे से ऊपर ले जाना पड़ रहा। टिल्लू पंप नहीं चल पाने से पर्याप्त पानी लोग नहीं भर पा रहे हैं काम चलाने के लिए ही पानी का स्टॉक कर पा रहे हैं।
क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या कई सप्ताह से बनी हुई है जिसके कारण गेहूं पीसने के लिए भी लोगों को दूरदराज की चक्की ऊपर जाना पड़ रहा है टिमटिमाते बल्वों के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है क्योंकि कम रोशनी की वजह से उनकी आंखों पर ज्यादा जोर डालना पड़ रहा है। कुल मिलाकर सभी लोग लो वोल्टेज के कारण परेशानी का जीवन जी रहे हैं। कई बार अधिकारियों को वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए अवगत कराया गया।जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
वार्ड के गंगा प्रसाद, गया प्रसाद, अशोक कुमार, नारायण सिंह ने बिजली कंपनी पर आरोप लगाया कि जब नगरीय क्षेत्र में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
अयोध्या नगर के वासियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
बिजली कंपनी के जेई विकास शर्मा का कहना है कि लाइनमैन से निरीक्षण करवा कर समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button