धार्मिकमध्य प्रदेश
आखिर कार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण का हुआ वध
रिपोर्टर : देवेन्द्र तिवारी
सांची । नगर में लगातार चल रही श्री रामलीला मंचन में आज सेना के बीच घमासान युद्ध हुआ इस घमासान युद्ध में असत्य पर सत्य की जीत हुई तथा राजा रावण का भगवान श्री राम के हाथों वध हुआ । इस अवसर पर रामलीला मैदान में रावण का 51 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी तथा पूरा नगर भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा । इस अवसर पर भारी आतिशबाजी भी चलाई गई, रावण का अंत होते ही तालियों की गडगडाहट की आवाज सुनाई देने लगी । आज नगर में आने वाले पर्यटकों ने भी श्री रामलीला मंचन का आनंद उठाया ।
