मध्य प्रदेश

आगामी लोकसभा निर्वाचन में एक-एक मतदाता को मतदान केंद्रों तक पहुंचा कर मतदान कराने प्रेरित करें

सीईओ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूकता करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियों के आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में स्वीप की गतिविधियों को बढ़ावा देने विस्तार से चर्चा की जाकर कार्य योजना तैयार की गई ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार हेतु प्रेषित कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ यजुवेन्द कोरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की बी सी, सीडीपीओ, बीईओ, बीआरसीसी, जन अभियान परिषद और एनआरएलएम के बीसी की मौजूदगी रही । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सिलोड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्थानीय फाग के साथ होली के रंग लोकतंत्र के संग गतिविधि का आयोजन कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button