देश विदेशधार्मिकमध्य प्रदेश

आचार्य डॉ. श्री रामाधारजी उपाध्याय विद्यावाचस्पति का देवलोक गमन

सिलवानी। धर्म स्वरूप परम पूज्य प्रातः स्मरणीय पुण्य श्लोक आचार्य डां श्री रामाधारजी उपाध्याय विद्यावाचस्पति वीकलपुर का शरीर वाराणसी मे भगवान श्री विश्वनाथजी के श्री चरणों में समाहित हो गया । अन्तिम संस्कार मर्णिकाघाट वाराणसी मे मंगलवार को 11 बजे किया जाएगा।
आचार्य डां श्री रामाधारजी उपाध्याय विद्यावाचस्पति वीकलपुर विख्यात कथावाचक थे। उन्होने भारत के कई राज्यो में श्री राम चरित मानस सम्मेलन, श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत पुराण कथा का मंच संचालन और अपने मुखारबिंद से कथाएं और धर्म आचरण की प्रेरक प्रसंगों से श्रद्धालुओं में अलग पहचान बनाई थी। औऱ सिलवानी तहसील नाम गौरवान्वित किया । वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मृगांचल एक्सप्रेस परिवार की ओर से महान विभूति को सादर विनम्र श्रद्धांजलि करते हुए परिवार को इस दुःखद धड़ी में परमपिता संबल प्रदान करे और अपने श्री चरणो में स्थान दे। ॐ शांति।

Related Articles

Back to top button